JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 4th April Evening Shift - No. 21)
एक निकाय में द्रव्यमान $$m_1=3 \mathrm{~kg}$$ तथा $$m_2=2 \mathrm{~kg}$$ एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे हैं। द्रव्यमान $$m_1$$ को इस निकाय के द्रव्यमान-केन्द्र की ओर $$2 \mathrm{~cm}$$ दूरी से विस्थापित किया जाता है। यदि इस निकाय के द्रव्यमान केंद्र को पूर्व स्थिति में रखने के लिए दूसरे $$m_2$$ द्रव्यमान को, द्रव्यमान केन्द्र की ओर ________ $$\mathrm{cm}$$ विस्थापित करना होगा।
Answer
3
Comments (0)
