JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 31st January Morning Shift - No. 4)
दिये गये चित्र में दो आनत तलों पर क्रमशः $$M$$ व $$m$$ द्रव्यमान को दो गुटके रखे हैं। दोनों गुटके एक आदर्श पुली से गुजरने वाली हल्की डोरी से जुडे हैं। तलों की सतहों व गुटकों के बीच घर्षण गुणांक 0.25 हे। $$m$$ का वह मान, जिसके लिए $$M=10$$ किग्रा नीचे की और $$2\mathrm{~m} / \mathrm{s}^2$$ के त्वरण से गति करे, _________ (दिया है $$\mathrm{g}=10$$ मी/से$${ }^2$$ तथा $$\tan 37^{\circ}=3 / 4$$)
4.5 kg
6.5 kg
9 kg
2.25 kg
Comments (0)
