JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 31st January Evening Shift - No. 24)

100 फेरों वाली दो समान वृत्ताकार कुंडलियों $$P$$ व $$Q$$ की एक समान त्रिज्या $$\pi$$ सेमी है। $$P$$ तथा $$\mathrm{Q}$$ में धारा क्रमशः $$1 A$$ तथा $$2 A$$ है। $$P$$ तथा $$Q$$ को उभयनिष्ठ केन्द्र के साथ तथा पारस्परिक लम्बवत तलों के साथ रखा गया हे। कुंडलियों के केन्द्र पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र (magnetic field induction) $$\sqrt{x} ~m T$$ है, जहाँ $$x=$$ _________ ।

[दिया है, $$\mu_0=4 \pi \times 10^{-7} \mathrm{TmA}^{-1}$$ ]

Answer
20

Comments (0)

Advertisement