JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 31st January Evening Shift - No. 21)
दिये गये चित्र के अनुसार 2 किग्रा व 4 किग्रा द्रव्यमान के दो गुटके एक चिकनी पुली (धिरनी) से होकर जाने वाले एक धातु के तार से जोड़े गये है। तार की त्रिज्या $$4.0 \times 10^{-5} \mathrm{~m}$$ तथा धातु का यंग प्रत्यास्थता गुणांक $$2.0 \times 10^{11} \mathrm{~N} / \mathrm{m}^2$$ है। तार में उत्पत्न अनुदैर्ध्य विकृति $$\frac{1}{\alpha \pi}$$ है। $$\alpha$$ का मान _________ है। [दिया है, $$g=10$$ मी/से$$^2$$ ]
Answer
12
Comments (0)
