JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 30th January Evening Shift - No. 24)

अपने अक्षों के परितः तथा अपने तलों के लम्बवत जड़त्व आघूर्ण $$I_1=4$$ किग्रा मी$$^2$$ व $$I_2=2$$ किग्रा मी$${ }^2$$ वाली दो चकतिया क्रमशः $$10 \mathrm{~rad} / \mathrm{s}$$ तथा $$4 \mathrm{~rad} / \mathrm{s}$$ की कौणीय चाल से घूम रही हैं। इन्हें इनकी अक्षों को उभयनिष्ठ रखकर एक दूसरे के संपर्क में लाया जाता हे। इस प्रक्रम में निकाय की गतिज ऊर्जा में क्षय _________ $$\mathrm{J}$$ है।
Answer
24

Comments (0)

Advertisement