JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 30th January Evening Shift - No. 17)
दो प्रक्षेण्य A तथा B को 400 मी. ऊंचे टॉवर के शिखर से ऊर्ध्वाधर दिशा से क्रमशः $$45^{\circ}$$ तथा $$60^{\circ}$$ कोण पर प्रक्षेपित किये गये हे। यदि उनके परास तथा उड्डयन काल समान हों तब उनके प्रक्षेपण वेगों का अनुपात $$v_{\mathrm{A}}: v_{\mathrm{B}}$$ है :
[दिया है, $$g=10$$ मी/से$$^{-2}$$]
$$1:2$$
$$\sqrt2:1$$
$$1:\sqrt2$$
$$1:\sqrt3$$
उपरोक्त में से कोई नहीं
Comments (0)
