JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 29th January Morning Shift - No. 25)

10 सेमी भुजा तथा $$0.7 \Omega$$ प्रतिरोध का एक वर्गाकार लूप पूरब-पश्चिम तल में ऊध्र्वाधर रखा गया है। तल पर $$0.20 \mathrm{~T}$$ का एक समान चुंबकीय क्षेत्र उत्तर पूरब दिशा में स्थापित किया गया हे। 1 से.में चुंबकीय क्षेत्र एक स्थाई दर से घटकर शून्य हो जाता है। तब प्रेरित विद्युत बाहक बल का परिमाण $$\sqrt{x} \times 10^{-3} \mathrm{~V}$$ है। $$x$$ का मान _________ है।
Answer
2

Comments (0)

Advertisement