JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 27th January Evening Shift - No. 7)

नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ से चिन्हित किया गया है।

अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : वस्तु का वह गुण प्रत्यास्था कहलाता है जिस कारण वस्तु पर आरोपित बाह्य बल हटा लेने पर वह अपनी प्रारम्भिक आकृति प्राप्त कर लेती है।

कारण $$(\mathrm{R})$$ : प्रत्यानयन बल ठोस के अन्तरा आण्विक तथा अन्तरापरमाण्विक बल पर निर्भर करता है।

उपरोक्त कथनों के आलोक में नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर का चयन कीजिए।

(A) सही नहीं है, लेकिन (R) सही है।
(A) तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं, लेकिन $$(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या नहीं है।
(A) तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं, और $$(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या है।
(A) सही है, परन्तु $$(\mathrm{R})$$ सही नहीं है।

Comments (0)

Advertisement