JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 27th January Evening Shift - No. 29)

एक बन्द पाइप से जुड़े दाबमापी का पाठ्यांक $$4.5 \times 10^4 \mathrm{~N} / \mathrm{m}^2$$ है। इसे खोलने पर पानी बहना प्रारम्भ कर देता है तथा दाब मापी का पाठ्यांक गिरकर $$2.0 \times 10^4 \mathrm{~N} / \mathrm{m}^2$$ हो जाता है। पानी का वेग $$\sqrt{\mathrm{V}}$$ मी/से प्राप्त होता है। $$\mathrm{V}$$ का मान _________ है।
Answer
50

Comments (0)

Advertisement