JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 27th January Evening Shift - No. 14)

नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ से चिन्हित किया गया है।

अभिकथन (A) : एक समविभव पृष्ठ पर गतिमान एक धनावेश पर वैद्युत क्षेत्र द्वारा किया गया कार्य सदैव शून्य होता है।

कारण $$(\mathrm{R})$$ : वैद्युत बल रेखाएँ सदैव समविभव पृष्ठ के लम्बवत होती हैं।

उपरोक्त कथनों के आलोक में नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर का चयन कीजिए।

(A) तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं, और $$(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या है।
(A) सही है, परन्तु $$(\mathrm{R})$$ सही नहीं है।
(A) तथा $$(\mathrm{R})$$ दोनों सही हैं, लेकिन $$(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सही नहीं है, लेकिन $$(\mathrm{R})$$ सही है।

Comments (0)

Advertisement