JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 27th January Evening Shift - No. 1)
नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक को अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ तथा दूसरे को कारण $$(\mathrm{R})$$ से चिन्हित किया गया है।
अभिकथन (A) : वर्नियर कैलीपर्स में यदि धनात्मक शून्यांक त्रुटि हो तब मापन करने में, इसका पाठ्यांक वास्तविक पाठ्यांक से अधिक होगा।
कारण (R) : वर्नियर कैलीपर्स में शून्यांक त्रुटि इसकी निर्माण क्षति अथवा इसे सही से उपयोग न करने से आती है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर का चयन कीजिए।
(A) तथा (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(A) तथा (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सही है, परन्तु (R) सही नहीं है।
(A) सही नहीं है, लेकिन (R) सही है।
Comments (0)
