JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 1st February Evening Shift - No. 26)

एक धातु के तार के एक सिरे को छत से बाँधा गया है। तथा इसके दूसरे सिरे पर 2 कि.ग्रा. का एक भार लटका है। समान प्रकार के एक तार को भार की तली से बाँधा गया है तथा इसके नीचे 1 किग्रा का भार बाँधा है। उपरी तथा निचले तार की अनुदैर्ध्य विकृतियों का अनुपात _________ होगा।

(तार का अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल $$=0.005$$ सेमी$$^2 \gamma=2 \times 10^{11} \mathrm{Nm}^{-2}$$ तथा $$g=10$$ मी/से$${ }^2$$)

Answer
3

Comments (0)

Advertisement