JEE MAIN - Physics Hindi (2024 - 1st February Evening Shift - No. 24)
एक समान आवेशित दीवार $$2 \times 10^4 \mathrm{~N} / \mathrm{C}$$ का लम्बवत एक समान वैद्युत क्षेत्र प्रदान करता है। 2 ग्राम द्रव्यमान का एक आवेशित कण 20 सेमी लम्बे एक सिल्क के धागे से लटका है तथा यह दीवार से 10 सेमी की दूरी पर ठहरा है। कण पर आवेश $$\frac{1}{\sqrt{x}} \mu \mathrm{C}$$ होगा जहाँ $$x=$$ __________। (दिया है $$\mathrm{g}=10$$ मी/ से$$^2$$)
Answer
3
Comments (0)
