JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 8th April Morning Shift - No. 4)

नीचे दो कथन दिये गये है:

कथन ।: पृथ्वी के परित: घूमते हुए एक उपग्रह की कुल ऊर्जा यदि $$\mathrm{E}$$ हो, तो इसकी स्थितिज ऊर्जा $$\frac{\mathrm{E}}{2}$$ होगी।

कथन ॥: एक कक्षा में घूमते हुए एक उपग्रह की गतिज ऊर्जा कुल उर्जा $$E$$ के परिमाण के आधे के बराबर होती है।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए:

दोनों कथन । व कथन ॥ गलत हैं
कथन । गलत है परन्तु कथन ॥ सही है
कथन । सही है परन्तु कथन ॥ गलत है
दोनों कथन । व कथन ॥ सही हैं

Comments (0)

Advertisement