JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 8th April Evening Shift - No. 22)

$$1 \mathrm{~m}$$ लम्बी एवं $$10^{-4} \mathrm{~m}^2$$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाली एक स्टील की छड़ को बिना प्रसारित हुए एवं बिना मुड़े, $$0^{\circ} \mathrm{C}$$ से $$200^{\circ} \mathrm{C}$$ तक गर्म किया जाता है। छड़ में उत्पत्न संपीडय तनाव का मान ___________ $$\times 10^4 \mathrm{~N}$$ है (दिया है, स्टील का यंग गुणांक $$=2 \times 10^{11} \mathrm{Nm}^{-2}$$, रेखीय प्रसार गुणांक $$=10^{-5} \mathrm{~K}^{-1})$$ ।
Answer
4

Comments (0)

Advertisement