JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 6th April Morning Shift - No. 4)
नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ से चिन्हित किया गया है।
अभिकथन A : जब एक पिण्ड को $$45^{\circ}$$ के कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है, इसका परास अधिकतम है।
कारण R : अधिकतम परास के लिए, $$\sin 2 \theta$$ का मान एक के बराबर हो ना चाहिए।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
$$\mathbf{A}$$ व $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं और $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या है
$$\mathbf{A}$$ सही है परन्तु $$R$$ सही नहीं है
$$\mathbf{A}$$ सही नहीं है परन्तु $$\mathbf{R}$$ सही है
$$\mathbf{A}$$ व $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं परन्तु $$R, A$$ की सही व्याख्या नहीं है
Comments (0)
