JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 6th April Evening Shift - No. 6)
नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ से चिन्हित किया गया है
अभिकथन A: जब आप ट्यूब के एक सिरे दबाते है तो इसके दूसरे सिरे से टूथपेस्ट बाहर आता हैस पास्कल के नियम का आंकलन होता है।
कारण R: एक बन्द असंपीड्य द्रव पर आरोपित दाब में एक परिवर्तन द्रव के प्रत्येक भाग एवं बर्तन की अपनी दीवारों को बिना कम किये पारगमित हो जाता है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीच दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए:
$$A$$ व $$R$$ दोनों सही हैं परन्तु $$R, A$$ की सही व्याख्या नहीं है
$$A$$ सही नहीं है परन्तु $$R$$ सही है
$$A$$ सही है परन्तु $$R$$ सही नहीं है
$$A$$ व $$R$$ दोनों सही हैं और $$R, A$$ की सही व्याख्या है
Comments (0)
