JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 6th April Evening Shift - No. 29)
यंग द्विझिरी प्रयोग में व्यतिकरण पैटर्न प्राप्त करने के लिए $$7000~\mathop A\limits^o $$ एवं $$5500~\mathop A\limits^o $$ की दो तरंगदैध्यों का एक प्रकाश पुँज लिया गया है। झिरियों के बीच की दूरी $$2.5 \mathrm{~mm}$$ तथा झिरियों के तल से पर्दे तक की दूरी $$150 \mathrm{~cm}$$ है। केन्द्रीय फ्रिन्ज से वह न्यूनतम दूरी, जहाँ दोनों तरंगदैध्यों के कारण दीप्त फ्रिन्ज बनती है, $$n \times 10^{-5} \mathrm{~m}$$ है। $$\mathrm{n}$$ का मान ____________ है।
Answer
462
Comments (0)
