JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 6th April Evening Shift - No. 20)

प्रायोगिक रूप से यह प्राप्त होता है कि एक हाइड्रोजन परमाणु को एक प्रोटॉन व एक इलैक्ट्रॉन में अलग करने के लिए $$12.8 ~\mathrm{eV}$$ ऊर्जा की आवश्यकता होती है। एक हाइड्रोजन परमाणु में इलैक्ट्रॉन की कक्षीय त्रिज्या $$\frac{9}{x} \times 10^{-10} \mathrm{~m}$$ है। $$x$$ का मान है ___________

$$\left(1 \mathrm{eV}=1.6 \times 10^{-19} \mathrm{~J}, \frac{1}{4 \pi \epsilon_0}=9 \times 10^9 \mathrm{Nm}^2 / \mathrm{C}^2\right.$$ एवं इलैक्ट्रान का आवेश $$\left.=1.6 \times 10^{-19} \mathrm{C}\right)$$

Answer
16

Comments (0)

Advertisement