JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 6th April Evening Shift - No. 2)

नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $$A$$ तथा दूसरे को कारण $$R$$ से चिन्हित किया गया है

अभिकथन A : दो प्रकाश तरंगो का कलान्तर परिवर्तित होता है यदि वे समान मोटाई परन्तु अलग-अलग अपवर्तनांक के विभिन्न माध्यमों से गुजरती हैं।

कारण R: तरंगों की तरंगदैर्ध्य अलग-अलग माध्यमों में अलग-अलग होगी।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए:

$$A$$ व $$R$$ दोनों सही हैं परन्तु $$R, A$$ की सही व्याख्या नहीं है
$$A$$ सही है परन्तु $$R$$ सही नहीं है
$$A$$ सही नहीं है परन्तु $$R$$ सही है
$$A$$ व $$R$$ दोनों सही हैं और $$R, A$$ की सही व्याख्या है

Comments (0)

Advertisement