JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 31st January Morning Shift - No. 7)
$$2 \mathrm{~cm}^{2}$$ वृत्ताकार अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाली एवं $$40 \mathrm{~cm}$$ लम्बी एक छड पर, कुचालक परत चढे हुए तार के 400 घेरे एकसमान रूप से लपेटे जाते हैं । यदि तार की कुंडली में $$0.4 \mathrm{~A}$$ की धारा प्रवाहित होती है, एवं घेरों के अन्दर कुल चुम्बकीय फ्लक्स का मान $$4 \pi \times 10^{-6} \mathrm{~Wb}$$ है, तो छड की आपेक्षिक चुम्बकशीलता है:
(दिया है, निर्वात की चुम्बकशीलता $$\mu_{0}=4 \pi \times 10^{-7} \mathrm{NA}^{-2}$$ )
$$\frac{5}{16}$$
125
$$\frac{32}{5}$$
12.5
Comments (0)
