JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 31st January Evening Shift - No. 28)

$$10 ~\mu \mathrm{F}$$ धारिता वाले दो समान्तर पट्टिका संधारित्रों $$\mathrm{C}_{1}$$ एवं $$\mathrm{C}_{2}$$ को अलग-अलग $$100 \mathrm{~V}$$ वाले $$\mathrm{D.C.}$$ (दिष्ट धारा) स्रोत द्वारा आवेशित किया जाता है। संधारित्र $$\mathrm{C_{1}}$$ को स्रोत से जुडा रखते हुए इसकी पट्टियों के बीच एक परावैद्युत गुटका रखा जाता है। संधारित्र $$\mathrm{C}_{2}$$ को स्रोत से हटाया जाता है, फिर इसकी पट्टियों के बीच परावैद्युत गुटका भरा जाता है। इसके बाद संधारित्र $$\mathrm{C_{1}}$$ को भी स्रोत से अलग कर दिया जता है। अंततः दोनों संधारित्रों को पार्श्व क्रम में जोड़ा जाता है। समयोजन का उभयनिष्ठ विभव ____________ $$\mathrm{V}$$ होगा।

(परावैद्युतांक $$=10$$ मानकर)

Answer
55

Comments (0)

Advertisement