JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 31st January Evening Shift - No. 25)
समान द्रव्यमान एवं भिन्न-भिन्न त्रिज्याओं वाली दो चकतियाँ, अलग-अलग पदार्थों से इस प्रकार बनी हैं कि उनकी मोटाईयाँ क्रमशः $$1 \mathrm{~cm}$$ एवं $$0.5 \mathrm{~cm}$$ हैं। पदार्थों के घनत्वों का अनुपात $$3: 5$$ है। इन चकतियों के अपनेअपने व्यासों के परितः जड़त्व आघूर्णों का अनुपात $$\frac{x}{6}$$ है। $$x$$ का मान ____________ है।
Answer
5
Comments (0)
