JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 31st January Evening Shift - No. 22)

दो पिण्डों को $$40 \mathrm{~ms}^{-1}$$ की समान चाल से क्षैतिज से अलग-अलग कोणों पर धरातल से प्रक्षेपित किया जाता है। दोनों पिण्डों द्वारा तय की गई परास समान हैं। यदि एक पिण्ड क्षैतिज से $$60^{\circ}$$ के कोण पर प्रक्षेपित किया जता है, तो दोनों प्रक्षेप्यों द्वारा प्राप्त अधिकतम ऊँचाईयों का योग ______________ $$\mathrm{m}$$ है। (दिया है : $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$)
Answer
80

Comments (0)

Advertisement