JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 31st January Evening Shift - No. 19)

$$2000 \mathrm{~W}$$ शक्ति वाले गीजर का प्रयोग पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है। पानी की विशिष्ट ऊष्मा धारिता $$4200 \mathrm{~J} \mathrm{~kg}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$$. है। गीजर की दक्षता $$70 \%$$ है। $$2 \mathrm{~kg}$$ पानी का तापमान $$10^{\circ} \mathrm{C}$$ से $$60^{\circ} \mathrm{C}$$ तक करने के लिए आवश्यक समय ____________ है।

(माना पानी के विशिष्ट ऊष्मा धारिता, पानी के तापमान परिवर्तन के दौरान नियत रहती है।).

Answer
300

Comments (0)

Advertisement