JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 30th January Morning Shift - No. 27)

किसी पेंचमापी में, वृत्ताकार पैमाने पर $$100$$ विभाजन हैं, एवं वृत्ताकार पैमाने का एक घूर्णन पूरा होने पर मुख्य पैमाना $$0.5 \mathrm{~mm}$$ के मान से खिसकता है । जब पेंचमापी के दोनों जबडे मिले हुए है, तो वृत्ताकार पैमाने का शून्य गेज रेखा (पिच रेखा) से $$6$$ विभाजन निचे पडता है। जब कोई तार पेंचमापी के जबडो के बीच में कसा जाता है तो रेखीय पैमाने के $$4$$ विभाजन साफ-साफ दीखते हैं जबकि वृत्ताकार पैमाने का $$46$$ वाँ विभाजन मूल रेखा के सम्पाती है । तार का व्यास ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~mm}$$ होगा ।
Answer
220

Comments (0)

Advertisement