JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 30th January Morning Shift - No. 1)
$$10 ~\Omega$$ प्रतिरोध वाले किसी तार का एक वर्गाकार पाश, $$1 \mathrm{~g}$$ के द्रव्यमान को साधे हुए है । इसे उर्ध्वाधर इस प्रकार लटकाया जाता है कि इसकी एक भुजा, किसी $$10^{3}$$ Gauss (गोस) मान के एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में है, जिसकी दिशा छायांकित क्षेत्र की तरफ है । एक दिष्ट धारा (DC) विभव $$\mathrm{V}$$ इस घेरे में आरोपित किया जाता है । $$\mathrm{V}$$ के किस मान के लिए, ऊपर की तरफ लगने वाला चुम्बकीय बल, नीचे की तरफ लगने वाले गुरुत्वीय बल को संतुलित करेगा ?
(माना पाश की भुजा $$=10 \mathrm{~cm}, \mathrm{~g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$ )
1 V
$$\frac{1}{10}$$ V
10 V
100 V
Comments (0)
