JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 6)
नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन चुनिए :
A. किसी व्यक्ति द्वारा कुएँ से, रस्सी से बंधी बाल्टी को निकालने में किया गया कार्य ऋणात्मक होगा ।
B. रस्सी से बंधी बाल्टी को कुँए से निकालने में गुरूत्वीय बल द्वारा किया गया कार्य ऋणात्मक होगा ।
C. किसी आनत तल पर नीचे फिसलती हुई वस्तु पर घर्षण द्वारा किया गया कार्य धनात्मक होगा ।
D. किसी खुरदरे क्षैतिज तल पर एकसमान वेग से चलती वस्तु पर आरोपित बल द्वारा वस्तु पर किया गया कार्य शून्य होगा ।
E. किसी कंपत्न करते हुए लोलक पर वायु प्रतिरोध द्वारा किया गया कार्य ऋणात्मक होगा।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें ।
केवल $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{C}$$
केवल $$\mathrm{B}$$ एवं $$\mathrm{D}$$
केवल $$\mathrm{B}$$, $$\mathrm{D}$$ एवं $$\mathrm{E}$$
केवल $$\mathrm{B}$$ एवं $$\mathrm{E}$$
Comments (0)
