JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 26)

जब दो प्रतिरोधों $$R_{1}$$ एवं $$R_{2}$$ को श्रेणी क्रम में जोडकर मीटर सेतु के बाऐं खाँचे में लगाया जाता है, तथा $$10 ~\Omega$$ के एक प्रतिरोध को मीटर सेतु के दाँए खाँचे में लगाया जाता है, तो शून्य विक्षेप बाऐं से $$60 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर मिलता है । जब $$\mathrm{R}_{1}$$ एवं $$\mathrm{R}_{2}$$ को पार्श्व क्रम में जोडकर मीटर सेतु के बाऐं खाँचे में तथा $$3 ~\Omega$$ वाले प्रतिरोध को दाऐं खाँचे में लगाया जाता है तो शून्य विक्षेप बाऐं सिरे से $$40 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर मिलता है। $$\mathrm{R}_{1} \mathrm{R}_{2}$$ का गुणनफल __________ $$\Omega^{2}$$ होगा ।
Answer
30

Comments (0)

Advertisement