JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 24)
दो परावैद्युत माध्यमों की पृष्ठ सीमा पर कोई अध्रुवित प्रकाश आपतित होता है । इन परावैद्युत माध्यमों के आपेक्षिक परावैद्युतांक क्रमशः $$2.8$$ (माध्यम-1) एवं $$6.8$$ (माध्यम-2) हैं । परावर्तित एवं अपवर्तित किरणों को एक-दूसरे के लन्बवत होने के लिए, आपतन कोण का मान $$\tan ^{-1}\left(1+\frac{10}{\theta}\right)^{1 / 2}$$ होना चाह्ििए । $$\theta$$ का मान ____________ होगा ।
(दिया है, परावैद्युत माध्यमों के लिए $$\mu_{\mathrm{r}}=1$$ )
Answer
7
Comments (0)
