JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 29th January Evening Shift - No. 22)
$$0.20 \mathrm{~m}^{2}$$ आधार क्षेत्रफल वाला एक धात्विक गुटका किसी मेज पर चित्र में दर्शाये अनुसार रखा है। $$0.25 \mathrm{~mm}$$ मोटाई वाली किसी द्रव की झिल्ली को, गुटके एवं मेज के बीच में रखा गया है । गुटके को, $$0.1 \mathrm{~N}$$ मान वाले क्षैतिज बल से धकेला जाता है एवं यह गुटका स्थिर चाल से चलता है। यदि द्रव की श्यानता $$5.0 \times 10^{-3} ~\mathrm{Pl}$$ है, तो गुटके की चाल लगभग _____________ $$\times 10^{-3} \mathrm{~m} / \mathrm{s}$$ होगी ।
Answer
25
Comments (0)
