JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 25th January Morning Shift - No. 4)
नीचे दो कथन दिए गए हैं : इनमें से एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ द्वारा निरूपित किया गया है ।
अभिकथन $$\mathrm{A}$$: प्रकाश की तीव्रता का मापन करने के लिए, फोटोडायोड प्रायः अग्रदिशित बायसित अवस्था में प्रयुक्त होते हैं ।
कारण $$\mathrm{R}$$: $$\mathrm{p}$$-$$\mathrm{n}$$ संधि डायोड में आरोपित विभन $$\mathrm{V}$$ पर, $$\mathrm{\left|V_{z}\right| > \pm V \geq\left|V_{0}\right|}$$ के लिए,अग्रदिशित बायस में धारा का मान, पश्चदिशिक बायस में धारा के मान से अधिक होता है। जहां $$\mathrm{V_{z}}$$ भंजन वोल्टता है और $$\mathrm{V}_{0}$$ देहली वोल्टता है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें ।
$$A$$ एवं $$R$$ दोनों सही हैं, किन्तु $$R, A$$ की सही व्याख्या नहीं है ।
$$\mathrm{A}$$ सत्य है, किन्तु $$\mathrm{R}$$ गलत है ।
$$A$$ एवं $$R$$ दोनों सही हैं, एवं $$R, A$$ की सही व्याख्या है ।
$$\mathrm{A}$$ गलत है, किन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है ।
Comments (0)
