JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 25th January Morning Shift - No. 26)
चित्र में दर्शाये अनुसार, दो आवेशित समानान्तर पट्टियों के बीच $$10 \mathrm{~N} / \mathrm{c}$$ का कोई एकसमान विद्युत क्षेत्र उत्पत्न होता है । पट्टियों के बीच के क्षेत्र में, एक इलेक्ट्रॉन $$0.5 ~\mathrm{eV}$$ गतिज ऊर्जा के साथ प्रवेश करता है । प्रत्येक पट्टी की लम्बाई $$10 \mathrm{~cm}$$ है। इलेक्ट्रॉन जैसे ही क्षेत्र के बाहर आता है, तो इसके पथ में हुआ विक्षेप कोण $$(\theta)$$ ___________°(डिग्री) है।
Answer
45
Comments (0)
