JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 25th January Morning Shift - No. 14)
एक $$8 \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान की एक वस्तु, $$1 \mathrm{~m}$$ लंबी एवं $$2 \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान वाली किसी एकसमान छड़ $$\mathrm{CD}$$ के एक सिरे से लटक रही है, जो कि अपने दूसरे सिरे $$\mathrm{C}$$ पर एक उर्ध्वाधर दीवार के सहारे धुरी पर चित्र में दर्शाये अनुसार लगी हुई है। इसे एक केबिल (तार) $$A B$$ से इस तरह सहारा दिया हुआ है कि निकाय साम्यावस्था में है । केबिल में तनाव है :
(यदि गुरुत्वीय त्वरण $$g=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}$$ )
90 N
240 N
30 N
300 N
Comments (0)
