JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 25th January Evening Shift - No. 8)

प्रत्येक ग्रह सूर्य के परितःदीर्घ वृत्ताकार कक्षा में गति करते है:

A. ग्रह पर लगने वाला बल सूर्य से दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

B. ग्रह पर लगने वाला बल ग्रह तथा सूर्य के द्रव्यमानों के गुणनफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

C. ग्रह पर कार्यरत अभिकेंद्र बल की दिशा सूर्य से बाहर की ओर होती है।

D. सूर्य के परितः ग्रह के परिक्रमण काल का वर्ग दीर्घवृत्ताका कक्षा के अर्ध्द दीर्घ अक्ष के घन के अनुक्रमानुपाती होता है।

नीचे दिये गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

केवल $$\mathrm{C}$$ और $$\mathrm{D}$$
केवल $$\mathrm{B}$$ और $$\mathrm{C}$$
केवल $$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{D}$$
केवल $$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{C}$$

Comments (0)

Advertisement