JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 25th January Evening Shift - No. 20)

एक दूसरे से $$7 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर स्थित दो लम्बे समान्तर तारों में विपरित दिशाओं में प्रवाहित धाराए क्रमशः $$8 \mathrm{~A}$$ व $$15 \mathrm{~A}$$ है। दोनों तारों से समदूरस्थ एक बिन्दु $$\mathrm{P}$$ है। जैसा कि तारों को बिन्दु $$\mathrm{P}$$ से मिनाने वाली रेखाएँ एक दूसरे के लम्बवत हैं। बिन्दु $$\mathrm{P}$$ पर चुम्बकीय क्षेत्र का परिणाम ___________ $$\times 10^{-6} \mathrm{~T}$$ है।

(दिया है : $$\sqrt{2}=1 \cdot 4$$ )

Answer
68

Comments (0)

Advertisement