JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 6)
प्रकाश वैद्युत प्रभाव के प्रयोग में निम्नलिखित प्रेक्षण लिये गये हैं। पहचानिए इनमें से कौन से सही हैं:
A. निरोधी विभव केवल धातु के कार्य फलन पर निर्भर करता है।
B. आपतित प्रकाश की तीव्रता के बढ़ने पर संतृप्त धारा बढ़ती है।
C. फोटो इलेक्टॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा आपतित प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर करती है।
D. प्रकाश वैद्युत प्रभाव को प्रकाश के तरंग सिद्धान्त द्वारा समझाया जा सकता है।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
केवल $$\mathrm{A}, \mathrm{B}$$ एवं $$\mathrm{D}$$
केवल $$\mathrm{A}, \mathrm{C}$$ एवं $$\mathrm{D}$$
केवल $$\mathrm{B}, \mathrm{C}$$
केवल $$\mathrm{B}$$
Comments (0)
