JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 25)
एक घनावेषित कणों का वेग $$\vec{v}_{0}=3 \times 10^{7} \hat{i} \mathrm{~m} / \mathrm{s}$$ है जिसके लिए $$\frac{q}{\mathrm{~m}}=2 \times 10^{11} \frac{C}{\mathrm{~kg}}$$ है। यह $$1.8 \hat{j} \mathrm{kV} / \mathrm{m}$$ के वैद्युत क्षेत्र द्वारा विचलित होता है। वैद्युत क्षेत्र $$10$$ लम्बाई के क्षेत्र में $$x$$ अक्ष के अनुदिश है। इस वैद्युत क्षेत्र के कारण $$\mathrm{y}$$-अक्ष की दिशा में अवेशित कणों का विचलन ___________ $$\mathrm{mm}$$ है।
Answer
2
Comments (0)
