JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 24)
दिखाए गए चित्र के अनुसार, अनंत पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाने के लिए एक पतले समअवतलीय लैंस व एक पतले सम उत्तलीप लैंस के संयोजन का प्रयोग किया गया है। दोनों लैंसो की वक्रता की त्रिज्या $$30 \mathrm{~cm}$$ एवं दोनों लैंसो के पदार्थों का अपवर्तनांक $$1.75$$ है। दोनों लैंस एक दूसरे से $$40 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर स्थित हैं। संयोजन के द्वारा, वस्तु का प्रतिबिम्ब $$x=$$__________ $$\mathrm{cm}$$ बनता है।
Answer
120
Comments (0)
