JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 20)

JEE Main 2023 (Online) 24th January Morning Shift Physics - Simple Harmonic Motion Question 34 Hindi

$$2 \mathrm{~kg}$$ के एक गुटके को दो एक समान स्प्रिंगों से जोडा गया है जिनमें प्रत्येक का स्प्रिंग नियतांक $$20 \mathrm{~N} / \mathrm{m}$$ है। गुटका एक घर्षणरहित तल पर रखा है और स्प्रिंगों के मुक्त सिरे हड़ आधारों से जोडा गया है (चित्र देखिए)। जब गुटके को साम्यावस्था से खिसका दिया जाता है, तब यह सरल आवर्त गति करने लगता है। दोलन का आवर्तकाल $$\mathrm{SI}$$ मात्रक में $$\frac{\pi}{\sqrt{x}}$$ है। $$x$$ का मान _____________ है।

Answer
5

Comments (0)

Advertisement