JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 15)
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन I : एक गैस का तापमान $$-73^{\circ} \mathrm{C}$$ है। जब गैस को $$527^{\circ} \mathrm{C}$$ तक गर्म किया जाता है, अणुओं की वर्ग माध्य मूल चाल दोगुनी हो जाती है।
कथन II : एक आदर्श गैस के दाब तथा आयतन का गुणन अणुओं की स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा के बराबर होगा।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
कथन I सत्य है लेकिन कथन II असत्य है
दोनों कथन I व कथन II सत्य हैं
कथन I असत्य है लेकिन कथन II सत्य है
दोनों कथन I व कथन II असत्य हैं
Comments (0)
