JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Morning Shift - No. 1)
नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ कहा गया है तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए फोटो डायडों को उत्क्रम अभिनत (रिवर्स वाइअस) अवस्था में अधिक प्रयोग किया जाता है।
कारण $$\mathrm{R}$$ : $$p-n$$ सन्धि डायोड के लिए अग्र अभिनत में धारा इसकी उत्क्रम अभिनत में धारा से अधिक होती है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
दोनों $$A$$ तथा $$R$$ सत्य हैं एवं $$R, A$$ की सही व्याखा है
$$\mathbf{A}$$ असत्य है परन्तु $$\mathbf{R}$$ सत्य है
$$A$$ सत्य है परन्तु $$R$$ असत्य है
दोनों $$A$$ तथा $$R$$ सत्य हैं परन्तु $$R, A$$ की सही व्याख्या नहीं है
Comments (0)
