JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 6)
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे का कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।
अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : एक पेण्डुलम घडी को माउन्ट ऐवरेस्ट पर ले जाने पर तेज हो जाती है।
कारण $$\mathrm{R}$$ : माउन्ट एवरेस्ट पर गुरुत्वीय त्वरण $$\mathrm{g}$$ का मान पृथ्वी तल पर इसके मान से कम होता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिएँ :
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही वारख्या $$\mathrm{R}$$ नही है
$$\mathrm{A}$$ सही है परन्तु $$\mathrm{R}$$ गलत है
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही वाख्या $$\mathrm{R}$$ है
$$\mathrm{A}$$ गल है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही है
Comments (0)
