JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 26)

$$5 \mathrm{~cm}, 12 \mathrm{~cm}, 13 \mathrm{~cm}$$ भुजाओं के एक समकोण त्रिभुज की आकृति के एकल फेरो धारा पाश में $$2 \mathrm{~A}$$ धारा बह रही है।पाश $$0.75 \mathrm{~T}$$ परिणाम के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित है जिसकी दिशा पाश की $$13$$ वाली भुजा में बहने वाली धारा के समान्तर है। $$5 \mathrm{~cm}$$ की भुजा पर लगने वाले चुम्बकीय बल का परिणाम $$\frac{x}{130} \mathrm{~N}$$ है। $$x$$ का मान __________ है।
Answer
9

Comments (0)

Advertisement