JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 23)

$$\mathrm{R}$$ त्रिज्या तथा $$\mathrm{L}$$ लम्बाई के एक एकसम्मान बेस बैलन का इसकी अक्ष के परितः जडत्व आघूर्ण $$\mathrm{I}_{1}$$, है। मुख्य बेलन से $$R'=\frac{R}{2}$$ त्रिज्या तथा $$L'=\frac{L}{2}$$ लम्बाई का एक समअक्षीय बेलन काटकर निकाल दिया जाता है। यदि काटकर निकाले गये भाग वाले बेलन का जडत्व आघूर्ण $$\mathrm{I}_{2}$$ है तब $$\frac{I_{1}}{I_{2}}=$$ ____________ |

(दोनों $$\mathrm{I}_{1}$$ व $$\mathrm{I}_{2}$$ बेलन की अक्ष के परितः है)

Answer
32

Comments (0)

Advertisement