JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 19)
$$200$$ ग्राम की एक वस्तु $$12.5 \mathrm{~N} / \mathrm{m}$$ स्प्रिंग नियतांक के एक स्प्रिंग से बँधी है, जबकी इसका दूसरा सिरा बिन्दु $$\mathrm{O}$$ से जुडा है। यदि वस्तु $$\mathrm{O}$$ के परितः एक चिकने क्षैतिज तल पर एक वृत्तीय पथ में एक नियत कोणीय चाल $$5~\mathrm{rad} / \mathrm{s}$$ से गति करती है। तब स्प्रिंग की लम्बाई में हुई वृध्दी तथा इसकी वास्तविक लम्बाई का अनुपात होगा :
1 : 2
2 : 3
2 : 5
1 : 1
Comments (0)
