JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 24th January Evening Shift - No. 12)

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे का कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।

विधान $$\mathrm{A}$$ : स्टील का प्रयोग इमारतों और पुल बनाने में किया जाता है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : स्टील अधिक प्रत्यास्थ है और इसकी प्रत्यास्थता की सीमा उच्च होती है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिएँ :

$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathrm{R}$$ है
$$\mathrm{A}$$ सही है परन्तु $$\mathrm{R}$$ गलत है
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathrm{R}$$ नही है
$$\mathrm{A}$$ गलत है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही है

Comments (0)

Advertisement