JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 1st February Morning Shift - No. 22)
एक हाइड्रोजन परमाणु पर इसकी निम्नतम ऊर्जा स्थर में $$12.75 \mathrm{eV}$$ ऊर्जा का प्रकाश आपतित होता है। परमाणु विकिरण अवशोषित करता है और एक उत्तेजित अवस्था में पहुँच जाता है। परमाणु की उत्तेजित अवस्था में कोणीय संवेग $$\frac{x}{\pi} \times 10^{-17} \mathrm{eVs}$$ है। $$x$$ का मान $$\left(\mathrm{h}=4.14 \times 10^{-15} \mathrm{eVs}, \mathrm{C}=3 \times 10^{8} \mathrm{~ms}^{-1}\right.$$ लेकर) है।
Answer
828
Comments (0)
