JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 1st February Evening Shift - No. 6)

नीचे दो कथन दिए गए हैं: एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ द्वारा निरूपित किया गया है, एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ द्वारा निरुपित किया गया है ।

अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : दो धात्विक गोलों को समान विभव तक आवेशित किया जाता है । इनमें से एक खोखला है एवं दूसरा ठोस है, एवं दोनों की त्रिज्याएं समान हैं । ठोस गोले पर, खोखले गोले की तुलना में कम आवेश होगा ।

कारण $$\mathbf{R}$$ : धात्विक गोलों की धारिता, गोलों की त्रिज्याओं पर निर्भर करती है ।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

$$\mathbf{A}$$ एवं $$\mathbf{R}$$ दोनों सत्य हैं, एवं $$\mathbf{R ,} \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या नहीं है।
$$\mathbf{A}$$ एवं $$\mathbf{R}$$ दोनों सत्य हैं, एवं $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सकी ख्याख्या है ।
$$\mathbf{A}$$ असत्य है, किन्तु $$\mathbf{R}$$ सत्य है ।
$$\mathbf{A}$$ सत्य है किन्तु $$\mathbf{R}$$ असत्य है ।

Comments (0)

Advertisement