JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 1st February Evening Shift - No. 5)

कोई कुंडली चुम्बकीय क्षेत्र मे इस प्रकार से रखी गयी है की चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा कुंडली के ताल के उर्ध्वाकार है। किसी कुंडली से गुजरने वाले चुम्बकीय फ्लक्स को परिवर्तित किया जा सकता है:

A. कुंडली में उपस्थित चुम्बकीय क्षेत्र के परिमाण को परिवर्तित करके ।

B. चुम्बकीय क्षेत्र में, कुंडली के क्षेत्रफल को परिवर्तित करके ।

C. चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा एवं कुंडली के तल के बीच के कोण की परिवर्तित करके ।

D. चुम्बकीय क्षेत्र के परिमाण को बिना बदले, इसकी दिशा को अचानक से विपरीत करके ।

नीचे दिए गए विकल्पों से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

कवल $$\mathrm{A}, \mathrm{B}$$, एवं $$\mathrm{D}$$
कवल $$\mathrm{A}, \mathrm{B}$$ एवं $$\mathrm{C}$$
कवल $$\mathrm{A}$$ गवं $$\mathrm{B}$$
केवल $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{C}$$

Comments (0)

Advertisement